हिंदी सेवी सम्मान 2010-11
हिंदी सेवी सम्मान (वर्ष 2010 और 2011) के अंतर्गत कुल 28 विद्वानों को राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित विद्वानों का विवरण इस प्रकार है-
गंगाशरण सिंह पुरस्कार
हिंदी प्रचार-प्रसार एवं हिंदी प्रशिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए
वर्ष 2010
वर्ष 2011
गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार
हिंदी पत्रकारिता तथा रचनात्मक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए
वर्ष 2010
वर्ष 2011
आत्माराम पुरस्कार
वैज्ञानिक एवं तकनीकी साहित्य एवं उपकरण विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए
वर्ष 2010
वर्ष 2011
सुब्रह्मण्य भारती पुरस्कार
हिंदी के विकास से संबंधित सर्जनात्मक/आलोचनात्मक क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए
वर्ष 2010
वर्ष 2011
महापंडित राहुल सांकृत्यायन पुरस्कार
हिंदी में खोज और अनुसंधान करने तथा यात्रा विवरण आदि के लिए
वर्ष 2010
वर्ष 2011
डॉ. जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार
विदेशी हिंदी विद्वान को विदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय कार्य के लिए
वर्ष 2010
- प्रो. शमतोफ़ आज़ाद (उज़बेकिस्तान)
वर्ष 2011
- प्रो. उ जो किम (दक्षिण कोरिया)
पद्मभूषण डॉ. मोटूरि सत्यनारायण पुरस्कार
भारतीय मूल के विद्वान को विदेशों में हिंदी के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय कार्य के लिए
वर्ष 2010
- प्रो. मदनलाल मधु (रूस)
वर्ष 2011
- श्री तेजेंदर शर्मा (यू.के.)
इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री एवं केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ज़ुबिन इरानी, मंडल के उपाध्यक्ष प्रो. यार्लगड्डा लक्ष्मीप्रसाद, हिंदी जगत के वरिष्ठ विद्वानों और मीडियाकर्मियों के साथ-साथ मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय के अधिकारियों, विभिन्न दूतावासों के प्रतिनिधियों के साथ-साथ केंद्रीय हिंदी संस्थान के निदेशक प्रो. मोहन, आठों क्षेत्रीय केंद्रों के क्षेत्रीय निदेशकों, विभागाध्यक्षों, कुलसचिव डॉ. चंद्रकांत त्रिपाठी और शैक्षिक एवं प्रशासनिक सदस्यों ने शिरकत की।