गोविंद सिंह
प्रो. गोविंद सिंह का नाम समकालीन हिंदी पत्रकारिता को दशा-दिशा देने वाले प्रतिष्ठित पत्रकारों की पहली पंक्ति में शामिल है। श्री गोविंद सिंह का जन्म 28 जून, 1959 को हुआ।
कार्यक्षेत्र
छात्र-जीवन से ही एक मेधावी पत्रकार के रूप में राष्ट्रीय ख्याति अर्जित करने वाले टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप में प्रशिक्षार्थी पत्रकार के रूप में करियर की शुरुआत करते हुए कालांतर में ‘धर्मयुग’ में उप संपादक और ‘नवभारत टाइम्स’ में सहायक संपादक हुए। प्रो. सिंह जी न्यूज और आज तक टी.वी. चैनल में क्रमश: उप संपादक और वरिष्ठ निर्माता भी रहे हैं। इसके अलावा इन्होंने ‘आउटलुक’ साप्ताहिक, ‘अमर उजाला’, ‘हिंदुस्तान’ और ‘कादंबिनी’ में एसोसिएट एडिटर और कार्यकारी संपादक का दायित्व भी संभाला है। प्रो. सिंह पिछले 15 वर्षों से दिल्ली विश्वविद्यालय में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में पत्रकारिता का अध्यापन कर रहे हैं। इस समय आप उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में प्रोफेसर एवं अध्यक्ष हैं। दो अनूदित पुस्तकों सहित प्रो. सिंह के 500 से अधिक लेख, फीचर, निबंध आदि प्रकाशित हैं। प्रो. गोविंद सिंह को 'गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार' से सम्मानित करते हुए 'केंद्रीय हिंदी संस्थान' गर्व की अनुभूति करता है।
संपर्क
प्रोफेसर एवं अध्यक्ष, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग,
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी-263139 (उत्तराखंड)
फोन – 09410964787